उक्त वितरण का कार्य डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के निर्देशन

उक्त वितरण का कार्य डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के निर्देशन में दल के समन्वयक श्री संजय श्रीवास्तव, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री संजय दादर, श्री लोकमान चैधरी, श्री अनुभव श्रीवास एवं अन्य सदस्यों के द्वारा किया जा रहा है। उक्त स्थानों पर भोजन वितरण एवं राशन वितरण का कार्य पूर्णता निशुल्क समाजसेवी संस्थाओं एवं विभिन्न समितियों से प्राप्त कर वितरित किया जा रहा है। सभी जागरूक लोगो से अनुरोध है कि यदि आपके आसपास ऐसा कोई व्यक्ति जिसे लॉक डाउन के समय वास्तव में भोजन नही मिल रहा है, तो मोबाइल नंबर 8839487039 पर इसकी जानकारी भेज दें हमारी सरोकार टीम उसे वही पैकेट उपलब्ध कराएगी। साथ ही दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सागर मेेन की अध्यक्ष श्रीमती निधि सुभाष खाद, सचिव श्रीमती रितु पराग जैन एवं श्रीमती ममता डा. राजेश जैन द्वारा 250 भोजन के पैकेट वितरित किए गए।
   उक्त वितरण लॉकडाउन दिनांक 23 मार्च 2020 से कल दिनांक 6 अप्रैल 2020 को लगातार 15 वें दिन जारी रहा यह कार्य आज दिनांक 7 अप्रैल 2020 को 16वें दिन भी जारी रहेगा।