कोकता में निर्मित आवासों हेतु 379 हितग्राहियों की री-लॉटरी संपन्न 
कोकता में निर्मित आवासों हेतु 379 हितग्राहियों की री-लॉटरी संपन्न 

 


भोपाल / नगर निगम भोपाल द्वारा कोकता ट्रांसपोर्ट नगर में निर्मित आवासों हेतु 379 हितग्राहियों की री-लॉटरी बुधवार 18 मार्च 2020 को संपन्न हुई। 
कमला पार्क स्थित आचार्य नरेन्द्र देव पुस्तकालय के हॉल में उपस्थित हितग्राहियों की उपस्थित में कोकता ट्रांसपोर्ट नगर में  निर्मित आवासों की री-लॉटरी संपन्न हुई।  कम्प्यूटराइज्ड पद्धति से संपन्न लॉटरी के माध्यम से 379 हितग्राहियों को आवास आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण की। इस दौरान प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री आर. के. गोयल, सहायक यंत्री श्री सुनील वर्मा, जोनल अधिकारी आलमगीर मो. खां, म्यूनिसपल एक्सपर्ट प्रशांत शर्मा आदि मौजूद थे।